Homeधनबादअवैध बालू रोक में हो रहे हमले से अधिकारियों का टूटता मनोबल,खनन...

अवैध बालू रोक में हो रहे हमले से अधिकारियों का टूटता मनोबल,खनन टास्क फोर्स की बैठक में लिए गए निर्णय पर हो पाएगा अमल?

गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में उप विकास आयुक्त सादात अनवर की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने और वैध खनन प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए ठोस रणनीति तैयार की गई।

मुख्य मुद्दे और निर्देश

👉 अवैध खनन रोकने पर जोर

उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने कहा कि खनन टास्क फोर्स का मुख्य कार्य अवैध खनन पर लगाम लगाना और वैध खनन निर्बाध रूप से सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL), CISF और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से अवैध खनन पर नियंत्रण किया जाएगा।

👉 पुलिस प्रशासन की सख्ती

वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) हृदीप पी जनार्दनन ने निर्देश दिया कि अवैध खनन में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।उन्होंने कहा कि पुलिस ने इन तत्वों को चिह्नित कर लिया है और इनके विरुद्ध कार्रवाई जारी है।
SSP ने थाना प्रभारियों और अंचल अधिकारियों को हर महीने दो बार BCCL के साथ बैठक कर स्थानीय समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया।

सिटी एसपी अजीत कुमार ने छापेमारी अभियान तेज करने और नामजद प्राथमिकी दर्ज करने पर जोर दिया। ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि खनिज संपदा के अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करने से पहले थाना को सूचित करना अनिवार्य होगा।

👉 खनन कार्यालय की रिपोर्ट

जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने बताया कि अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 तक: 131 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 1550 टन अवैध कोयला जब्त किया गया। 27 हाइवा सहित 95 वाहनों को जब्त किया गया। लघु खनिज के अवैध खनन में संलिप्त 112 वाहन पकड़े गए। 34 प्राथमिकी दर्ज की गई और 35 लोगों पर जुर्माना लगाते हुए ₹17.35 लाख वसूले गए।

👉 BCCL और तकनीकी पहल

BCCL ने बताया कि अब तक 640 छापेमारी की गई है। अवैध खनन हॉटस्पॉट को चिह्नित किया गया है। इन स्थलों पर ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है। अवैध खनन के स्थलों की डोजरिंग (मिट्टी भरने का कार्य) की जा रही है।

👉 पिछली घटनाओं और चुनौतियों का प्रभाव

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि हाल के दिनों में खनन माफियाओं ने अधिकारियों और खनन विभाग की टीम पर हमले किए हैं। पिछले महीने एक CO पर माफियाओं ने हमला किया था। कुछ दिनों पहले निरीक्षण पर गई खनन विभाग की टीम पर अपराधियों ने हमला किया, जिससे टीम के लैपटॉप और अन्य सामग्री को नुकसान हुआ। इन घटनाओं से अधिकारियों का मनोबल प्रभावित हुआ है, जबकि माफियाओं के हौसले बढ़े हैं।

👉 अधिकारियों की बैठक और भविष्य की योजना

बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, SSP हृदीप पी जनार्दनन, BCCL के निदेशक (तकनीकी) एस.के. सिंह, CISF के डीआईजी आनंद सक्सेना, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, और जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

👉 सुरक्षा और कार्यान्वयन की जरूरत

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि: अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। टास्क फोर्स के निर्देशों को स्थानीय स्तर पर गंभीरता से लागू किया जाएगा।अवैध खनन रोकने के लिए सामूहिक प्रयासों को और तेज किया जाएगा।

गौरतलब हैं कि खनन टास्क फोर्स की यह बैठक अवैध खनन पर नियंत्रण और वैध खनन को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत कदम है। हालांकि, यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि अधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णयों को कितनी प्रभावी तरीके से लागू किया जाता है और माफियाओं पर नकेल कसने में प्रशासन कितनी सफल होती है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular