मिरर मीडिया : सड़क पर कुर्सी टेबल सजा कर दुकान लगाने की लगातार मिल रही शिकायत पर नगर आयुक्त ने औचक निरीक्षण किया और आईएसएम के पास स्थित शाही दरबार, रसोई सहित अन्य दुकानों के संचालक को सड़क से कुर्सी टेबल हटाकर दुकान चलाने की हिदायत दी। बता दें कि शाम करीब 8 बजे नगर आयुक्त रविराज शर्मा और सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार निरीक्षण करने निकले जहां शाही दरबार के पास भीड़ देखकर नगर आयुक्त रुके और आसपास के सभी दुकानों को दायरे में रहकर दुकान चलाने की हिदायत दी अन्यथा अतिक्रमण की कार्रवाई करने की बात कही।[su_image_carousel source=”media: 52546,52545,52544,52543,52542,52541,52540″ limit=”22″ crop=”none”]
पूरे मामले पर उन्होंने बताया कि सड़क पर ही दुकानदार मनमर्जी कर कुर्सी टेबल लगाकर दुकान का संचालन कर रहे थे। लगातार शिकायत भी मिल रही थी जो की आज जांच में सही पाया गया। सड़क लोगों को चलने के लिए है दुकान लगाकर जाम लगाने के लिए नहीं आज सभी को हिदायत देकर छोड़ दी गई है अगर नहीं सुधरे तो सड़क पर अतिक्रमण के विरुद्ध सभी दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है की ISM के पास सड़क किनारे जितने भी दुकान आवंटित है सभी दुकानदार आगे सड़क के कुछ भाग पर अतिक्रमण कर रखे हैं और वहीं पर कुर्सी टेबल सजा देते हैं। लग रही दुकानों के कारण अक्सर जाम की समस्या होती है जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार लोगों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन और नगर निगम से की है कार्रवाई भी होती है लेकिन फिर स्थिति वही हो जाती है इसी के आलोक में आज नगर आयुक्त ने औचक जांच कर हिदायत दी है अगर स्थिति में सुधार नहीं होता है तो सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।