सुचारू रूप से फिर शुरू हुए जमीन फ्लैट की रजिस्ट्री का ऑनलाइन कार्य : विगत कुछ दिनों से सर्वर डाउन होने से बाधित था कार्य
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद में विगत कुछ दिनों से सर्वर धीमी होने के कारण जमीन फ्लैट की रजिस्ट्री की गति धीमी हो गई थी। जिस कारण क्रेता और विक्रेता दोनों को परेशानी हो रही थी वहीं सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा था। हालांकि इसका मुख्य वजह नेशनल जनेरिक डॉक्यूमेंटेशन सिस्टम का सर्वर डाउन होना बताया जा रहा है।

वहीं मंगलवार से रजिस्ट्री के सारे काम सुचारू रूप से शुरू हो गए मीडिया को जानकारी देते हुए अवर निबंधक संतोष कुमार ने बताया कि सर्वर सुबह 11 बजे से 3 बजे तक स्लो रहता है। लेकिन 3 बजे के बाद सही से काम करने लगता है। सोमवार को ओटीपी नहीं आने के कारण लोगों को अपॉइंटमेंट लेने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। मार्च में लोड बढ़ने के कारण भी ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिस कारण राजस्व का भी कुछ नुकसान उठाना पड़ता है।
बहरहाल मंगलवार से सुचारू रूप से सर्वर के काम शुरू होने से रजिस्ट्री होने लगे हैं ऐसे में उम्मीद जताई जाती है कि चैत्र नवरात्रि के दरम्यान जो लोग जमीन की खरीद बिक्री करते हैं उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।