मिरर मीडिया : आज दिनांक 28 जून 2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुकंपा के आधार पर 62 प्रस्तावित मामलों में 38 मामलों के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में जिला शिक्षा विभाग से 19, समाहरणालय से 4, कल्याण विभाग से 01, बीआईटी सिंदरी से 03, स्वास्थ्य विभाग से 04, पशुपालन विभाग से 01, पुलिस विभाग से 03, नगर निगम से 01, रेल पुलिस से 01, पेयजल स्वच्छता यांत्रिक से 01 व्यक्ति के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही दो शहीद के परिजनों का अनुमोदन के लिए गृह विभाग को अनुशंसा की गई।
बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, ग्रामीण एसपी रेष्मा रमेशन, एडीएम लॉ एंड आर्डर कमला कांत गुप्ता, निदेशक एनईपी इंदु रानी, स्थापना उप समाहर्ता सुशांत मुखर्जी, सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।