मिरर मीडिया : धनबाद के बेकारबांध के निकट मेन रोड पर एक स्कार्पियो और बाईक में टक्कर हो गयी। जिसके बाद दोनों ओर से हाथापाई शुरू हो गई। वहीं इसी बीच दोनों पक्षों के मारपीट की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। लिहाज़ा ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया साथ ही उनके वाहन को ट्रैफिक थाने में लगवाया।

वहीं इस घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी एवं डीएसपी ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक और बाइक सवार के बीच मारपीट हुई है आरोप है कि स्कॉर्पियो पर सवार लोगों ने अपने वाहन के नुकसान की भरपाई के एवज में बाइक सवार से पैसे जबरन ले लिए थे जिसके बाद बाईक सवार के समर्थन में कुछ युवक पहुंचे और दोनो पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी। जिसके बाद पुलिस पहुंची और अब दोनों पक्षों के कागजातों ओर दावों की जांच शुरू हो गयी है।