मिरर मीडिया : राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण के खिलाफ़ मोर्चा खोलने का फ़ैसला किया है। अगर बोर्ड की यह कवायद सफल हुई,तो धनबाद राज्य का पहला शहर बन जाएगा, जहां नए उद्योग लगाने कि अनुमति नहीं होगी।
बता दे की धनबाद देश के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है। यहां प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ऐसा प्रस्ताव तैयार किया है।
आने वाले दिन मे अब किसी को भी यहां उद्योग लगाने की अनुमती नही मिल पाएगी।
इस फ़ैसले पर बोर्ड जल्द ही निर्णय ले सकता है अगर इस प्रस्ताव को अनुमति मिल जाती है ,तो धनबाद में केवल ग्रीन इंडस्ट्री ही स्थपित की जा सकेंगी। खास बात यह है कि ग्रीन इंडस्ट्री लगाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति की जरूरत नही पड़ती ।
पूरे मामले पर प्रदूषण बोर्ड के सचिव वाइके दास ने ट्वीट कर कहा कि प्रदूषण बोर्ड का ऐसा मानना है कि धनबाद की स्थिति उद्योग लगाने के लायक नही है। वहां प्रदूषण काफ़ी ज्यादा है। कंपनियां आसपास के जिलों में उद्योग लगा सकती है । अभी इसपर अंतिम निर्णय लेना बाकि है।
ज्ञातव्य है कि भारत सरकार ने प्रदूषण को लेकर वित्तीय वर्ष 2008–09 के दौरान सर्वे करवाया था और धनबाद की स्थिति को गंभीर देखते हुए यहां औधोगिक धंधों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था । लेकिन कुछ शर्तो के साथ इस प्रतिबंध को जनवरी सितंबर 2013 में हटा लिया गया।