जमशेदपुर : पीएम स्वनिधि के तृतीय ट्रेंच के लोन के तहत 50000 रुपये की राशि पथ विक्रेता शंभू साहू को आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मानगो शाखा के द्वारा योजना का लाभ देते हुए उनके खाते में राशि उपलब्ध कराया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया इस योजना के तहत अब तक लगभग 1500 विक्रेताओं को 10000 रुपए का लाभ मिल चुका है। इस योजना की तीसरी ट्रेंस के तहत 50000 रुपये के पहला लाभान्वित होने वाले पथ विक्रेता शंभू साहू है जिन्होंने 10000 व 20000 की किश्ती स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में समय के अनुसार जमा किया। साथ ही लोन की राशि से अपने व्यवसाय को भी बढ़ाया। लोन की राशि का रीपेमेंट सही ढंग से करने के कारण उन्हें इस योजना के तृतीय ट्रेच में 50000 का लाभ आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मानगो शाखा से प्राप्त हुआ।
पथ विक्रेता शंभू साव लोन की राशि 50000 पाने के बाद काफी हुए व सरकार की इस योजना से लाभान्वित होने पर हर्ष व्यक्त किया। साथ ही कहा अन्य पथ विक्रेताओं को भी इस योजना का लाभ लेकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ना चाहिए।
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मानगो शाखा के शाखा प्रबंधक शेखर कुमार के इस पहल को देखते हुए उन्हें बधाई दिया। शाखा प्रबंधक शेखर कुमार ने बताया इस योजना के तहत सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन 14 जुलाई से पहले कर दिया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया 1 जुलाई से 14 जुलाई 2022 तक सरकार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक पथ विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिलवाया जाए।