HomeBBMKUDhanbad एवं बोकारो के सभी अंगीभूत महाविद्यालय में इंटर नामांकन की स्वीकृति...

Dhanbad एवं बोकारो के सभी अंगीभूत महाविद्यालय में इंटर नामांकन की स्वीकृति पर छात्र संघ ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिया धन्यवाद

गुरुवार को बोकारो छात्र संघ द्वारा बोकारो परिसदन में एक अहम प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस बाबत छात्र संघ के सचिव युगदेव महथा ने बताया की सड़क से लेकर सदन तक छात्र संघ द्वारा एक साल से अधिक इंटरमीडिएट के मामले को लेकर आंदोलन किया गया। 

परिणामस्वरूप विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कल के सिंडिकेट के बैठक में निर्णय लिया की बोकारो एव धनबाद के सभी अंगीभूत महाविद्यालय में इंटर का नामांकन की स्वीकृति दे दी गई है। तथा पीजी की पढ़ाई भी शुरू किया गया।

वहीं छात्र संघ के सचिव नें बैठक में इसके लिए कुलपति को धन्यवाद और आभार प्रकट करनें के साथ बोकारो के विधायक बिरंची नारायण,  बेरमो विधायक कुमार जयमगल सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को स्पेशल धन्यवाद दिया। युगदेव महथा ने बताया की अब बच्चे इसी सत्र में नामांकन ले सकते है।

इस बैठक में छात्र नेता विक्की महतो, भरत कुमार चक्रम, सोमनाथ नायक, सोनू राय, मंजेश महथा, रणधीर पांडे, मनिंदर सिंह मौजूद थे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular