HomeधनबादSAIL के 29 अधिकारियों का निलंबन वापस : सस्ते दाम पर उत्पाद...

SAIL के 29 अधिकारियों का निलंबन वापस : सस्ते दाम पर उत्पाद बेचने के लिए फर्जी कंपनियों से एमओयू करने का लगा था आरोप

SAIL के 29 उच्च अधिकारियों का निलंबन वापस हो गया है। इस बाबत 28 जून को इस्पात मंत्रालय व सेल प्रबंधन द्वारा जारी आदेश के आलोक में सभी अधिकारियों की सेवा पुनः बहाल कर दी गयी है। सेवा बहाल किये गए अधिकारीयों में वीएस चक्रवर्ती (डायरेक्टर-कमर्शियल), एके तुलसियानी (डायरेक्टर फाइनेंस), एसके शर्मा (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर-एफएंडओ), विनोद गुप्ता (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कमर्शियल), अतुल माथुर (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सेल्स एंड आईआईडी), आरएम सुरेश (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मार्केटिंग सर्विसेज) आदि शामिल हैं।

विदित हो कि इस्पात मंत्रालय के निर्देशानुसार 19 जनवरी 2024 को सेल के दो निदेशकों और एनएमडीसी के एक निदेशक सहित सेल-सीएमओ के 29 वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। सभी निलंबित अधिकारी पांच महीने से न्याय की प्रतीक्षा कर रहे थे। इस मामले को लेकर सेफी चेयरमैन एनके बंछोर के नेतृत्व में एक कमेटी ने 20 जून 2024 को दिल्ली में केंद्रीय इस्पात व भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमार स्वामी से मुलाकात की थी। बता दें कि सेबी रेगुलेशन, 2015 के कंप्लायंस में लिया गया यह निर्णय है।

गौरतलब है कि जनवरी 2024 में राष्ट्रीय हित से जुड़े प्रोजेक्ट के नाम पर सस्ते दाम पर उत्पाद बेचने के लिए फर्जी कंपनियों से एमओयू करने का आरोप था। तब इसे लेकर लोकपाल ने 10 जनवरी 2024 को आदेश पारित किया था। लोकपाल के निर्देशों के अनुसार चल रही जांच के जवाब में कंपनी ने इस वर्ष जनवरी में इन अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। साथ ही जिम्मेदारों के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश देते हुए पॉलिसी पर बदलाव का सुझाव दिया था। लोकपाल के आदेश के एक सप्ताह बाद तक ना तो इस्पात मंत्रालय ने इस पर ध्यान दिया और ना ही सेल प्रबंधन ने ही ध्यान दिया।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular