मिरर मीडिया : विधानसभा संकलन समिति की टीम द्वारा गुरुवार को धनबाद के सर्किट हाउस में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की।
सभापति केदार हाजरा की अध्यक्षता में आयोजित किये गए इस बैठक में एडीएम विधि व्यवस्था, सहायक उत्पाद आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर नगर आयुक्त सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। हालांकि इस दौरान कई विभाग के अधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्य भी बैठक में अनुपस्थित रहे।
सभापति सह जमुआ विधायक केदार हाजरा ने विधानसभा में विधायकों द्वारा उठाए गए प्रश्नों की समीक्षा की एवं कार्य की प्रगति का जायजा लिया
वहीँ मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि विधानसभा में विधायकों द्वारा करीब 18 प्रश्न उठाए गए थे। जिसमें मुख्य रूप से बाघमारा विधायक द्वारा अवैध खनन निरसा विधायक द्वारा बरबिंदिया पुल निर्माण, विधायक राज द्वारा ROB निर्माण सहित अन्य मामलों का अवलोकन किया गया। जिसमें कई मामलों में उदासीनता देखने को मिली वहीँ स्वास्थ्य के मामले पर भी सभापति ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बताया कि कई विभागों का अभी अवलोकन बाकी है जांच कर लिखित प्रतिवेदन सौंपा जाएगा।