धनबाद: जिले में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। अलग-अलग जगह पर आए दिन चोरी की घटना हो रही है। वहीं इसे रोक पाने में पुलिस विफल साबित हो रही है।
ताजा मामला हीरापुर हटिया के कृष्णा ज्वेलर्स दुकान की है। जहां चोरों ने बीती रात दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने चांदी का आभूषण लेकर चंपत हो गए ।दुकान मालिक को सुबह स्थानियों द्वारा सूचना पर इसकी जानकारी हुई जिसके बाद आनन-फानन में वह दुकान पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना स्थानीय धनबाद थाना को दी ।
जानकरी के बाद नव नियुक्त थाना प्रभारी राजेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी ।थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बारीकी से दुकान के चारों ओर जांच कर दुकान संचालक कृष्णा प्रसाद से बात की और लिखित शिकायत देने को कहा।
वहीं दुकान मालिक ने बताया कि करीब 5 से 7 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं ।दुकान का शटर में लगे ताले को काटकर चोर अंदर घुसे हैं और सामान लेकर चंपत हुए हैं घटना रात करीब 2 बजे के आसपास की है ।
बता दें कि शहर के बीचो-बीच एसडीएम आवास के बगल में हटिया स्थित है यहां करीब 12 बजे तक लोगों का आवागमन होते रहता है। ऐसे में इस दुकान से चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं हटिया चैंबर के लोगों ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई तरह की बातें कही है। जबकि कुछ स्थानीयों ने यहां तक का दिया की चैंबर सुरक्षा व्यवस्था की ख्याल नहीं रखता चेंबर अध्यक्ष मनोरंजन सिंह ने कहा कि चोरी की घटना हुई है स्थानीय प्रशासन का आश्वासन मिला है चैंबर घटना को गंभीरता पूर्वक देख रहा है।
बहरहाल सीसीटीवी का अगर बारीकी से अध्ययन किया जाए तो चोर की पहचान आसानी से हो सकती है। हालांकि कृष्णा ज्वेलर्स में सीसीटीवी नहीं थे ।शटर के बीच का इंटरलॉक भी लॉक नहीं किया था ।जिसका चोरों ने फायदा उठाया स्थानीयों ने बताया कि बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी में इसकी जांच की गई ।जिसमें चोर दिख रहे हैं लेकिन कैमरे की नजर पढ़ते ही मुंह पर उन्होंने चप्पल रख लिया ।अब जांच पड़ताल में कितनी जल्दी चोर पकड़े जाते हैं यह देखना होगा।