रिटायर्ड बैंक कर्मी से 17 लाख साइबर ठगी करने वाला तीसरा आरोपित भी दबोचा गया

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/ जमशेदपुर : बैंक आफ इंडिया के रिटायर्ड बैंक कर्मी से 17 लाख रुपए साइबर ठगी करने वाले तीसरे आरोपित को भी चाईबासा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अमित रेणु ने एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया था। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी ने बताया कि करलाजोड़ी निवासी रिटायर्ड बैंककर्मी परमेश्वर पुर्ति का जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर साइबर अपराधियों द्वारा 16 लाख 92 हजार रुपये की ठगी करने से संबंधित आवेदन थाना पर प्राप्त हुआ। मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज किया गया था।

सर्वप्रथम साईबर टोल फ्री नम्बर 1930 पर काल कर विवादित सभी अकाउंट को होल्ड कराते हुए अपराधकर्मियों की पहचान कर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं इस कांड में पूर्व में गिरफ्तार मो. सकीर अंसारी व मो. इकबाल अहमद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इसी कड़ी में मो. सकीर अंसारी व मो. इकबाल अहमद के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर साइबर ठगी कर पैसा निकासी करने में प्रयुक्त एटीएम कार्ड मुहैया कराने वाले देवघर जिला के खागा थाना अंतर्गत परसनी गांव निवासी नसीम अंसारी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का अपराधिक रिकार्ड रहा है। साइबर ठगी मामले में तीन बार जेल भी जा चुका है। आरोपित के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है।

Share This Article