HomeधनबादDhanbadधनबाद का अनसुना इतिहास बताएगा बनखंडी मिश्र की किताब "अतीत के झरोखे...

धनबाद का अनसुना इतिहास बताएगा बनखंडी मिश्र की किताब “अतीत के झरोखे से” : तीसरा संस्करण का किया गया विमोचन

मिरर मीडिया : शुक्रवार को आईआईटी आईएसएम के गोल्डन जुबली लेक्चर थियेटर के सभागार में धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार बनखंडी मिश्र के किताब अतीत के झरोखे से का विमोचन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपसभापति हरिवंश उपस्थित रहे। इसी के साथ ही किताब के लेखक बनखंडी मिश्र, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, आईआईटी आईएसएम के डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव शेखर, समेत अन्य वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।

किताब के विमोचन के अवसर पर बनखंडी मिश्र ने बताया कि अतीत के झरोखे से यह किताब का तीसरा संस्करण है। इतिहास को जानने के लिए अतीत को जानना आवश्यक है। इस किताब में धनबाद के कई ऐसे अनसुने इतिहास के बारे में बताया गया। धनबाद के इतिहास को जानने के लिए आने वाली पीढ़ी को यह किताब जरूर पढ़नी चाहिए।

वही आईआईटी आईएसएम के डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव शेखर ने बताया कि इस किताब में धनबाद के इतिहास के बारे में बताया गया है। इस किताब के माध्यम से हमें धनबाद के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलता है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular