बोकारो: बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार प्रखंड के भेलवा टांड गांव में भीषण गर्मी के बीच जारी जल संकट से परेशान ग्रामीणों का सब्र आखिरकार जवाब दे गया। मंगलवार को दर्जनों महिला-पुरुषों ने एकजुट होकर गांव में व्याप्त जल संकट को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों और मुखिया से शिकायत दर्ज कराई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लंबे समय से गांव में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। स्थिति यह है कि महिलाओं को हर दिन कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। इससे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष रूप से भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
गांव की महिलाओं ने कहा कि गर्मी के इस विकराल रूप में भी जब पानी जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है, तो शासन-प्रशासन की नीतियों पर सवाल उठना लाजमी है।
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों से यह मांग की कि तत्काल वैकल्पिक जल व्यवस्था की जाए और स्थायी समाधान हेतु नए जल स्रोतों की व्यवस्था की जाए।
मुखिया ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को गंभीरता से लिया गया है और जल संकट को लेकर जल्द ही प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।