कुपोषण के खिलाफ जंग: 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का आगाज, उपायुक्त ने जागरूकता रथ को किया रवाना

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : 8वां राष्ट्रीय पोषण माह के तहत समाहरणालय परिसर से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, डीटीओ धनंजय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित रहे। जागरूकता रथ धालभूम व घाटशिला अनुमंडल के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के टोला, मोहल्ला, हाट-बाजार में भ्रमणशील रहकर लोगों को कुपोषण व सही पोषण के प्रति जागरूक करेगा। उपायुक्त ने प्रतिभागियों को पोषण शपथ दिलाई।

उपायुक्त ने कहा कि कुपोषण जैसी समस्या को दूर करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। इसके लिए लोगों के बीच जागरूकता लाने की आवश्यकता है। कुपोषण के कुचक्र को तोड़ना है। हम सभी को चाहिये कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए जरूरी है सही आहार, सही आदतें और अपने आस पास स्वच्छता को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलने वाले पोषण अभियान को एक जन भागीदारी-जन आंदोलन की तरह चलाने के उद्देश्य से सभी का सहयोग अपेक्षित है ताकि जिले को शत प्रतिशत कुपोषण मुक्त बनाया जा सके।

पोषण रथ के माध्यम से विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों में विशेष रूप से टीकाकरण, खान–पान, पौष्टिक आहार, उचित पोषण, स्वच्छता व साफ-सफाई, डायरिया व अनीमिया की रोकथाम प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर विशेष जानकारी दी जाएगी। साथ ही, गर्भवती महिलाएं, धातृ माताओं और नवजात शिशु, किशोरियों व बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य बनाये रखने की जानकारियों से अवगत कराएंगे।

इस वर्ष पोषण माह 2025 का फोकस महिलाओं, बच्चों और परिवारों के सर्वांगीण स्वास्थ्य व पोषण पर है।

थीम

  • मोटापे से मुक्ति – नमक, चीनी और तेल का सीमित सेवन
  • स्थानीय चीजों को बढ़ावा – आत्मनिर्भरता की ओर कदम
  • प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा–”पोषण भी पढ़ाई भी”
  • समन्वित कार्यवाही और डिजिटलीकरण
  • शिशु एवं छोटे बच्चों को खिलाने की पद्धतियां
  • पुरुषों की सहभागिता–पोषण गतिविधियों में उनकी भूमिका

पोषण माह में 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

Share This Article