मिरर मीडिया : धनबाद ISM से निकलने वाले पानी के कारण हो रहें जलजमाव से सड़क की स्थिति बेहद ही बुरी बनी हुई है। आलम ये है कि आईएसएम से निकले नाली के पानी का निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर ही तालाब की स्थिति बन गई। वहीं स्थिति को देखते हुए स्थानीय आक्रोशित हो उठे और नाली के पानी में ही बैठ गए तथा निगम सहित जनप्रतिनिधियो के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए धैया संघर्ष समिति के पप्पू सिंह ने बताया कि पूर्व में भी सड़क पर जलजमाव को लेकर आंदोलन किया गया था जिसके बाद कार्य शुरु किए गए है मगर आईएसएम से निकलने वाला गंदा पानी जो की सड़क पर ही जमा हो रहा है उसमे कुछ सुधार नहीं हो पाया है।
जिसके आने जाने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसके लिए निगम, आईएसएम प्रबन्धन तथा जनप्रतिनिधि पुरी तरह जिम्मेवार है। अगर एक सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो यहीं पर जल समाधि लेने को मजबूर हो जाएंगे।