Homeराज्यJamshedpur Newsवृद्धावस्था पेंशन के मिशन मोड में इंट्री का काम पूरा, मार्च माह...

वृद्धावस्था पेंशन के मिशन मोड में इंट्री का काम पूरा, मार्च माह से मिलेगी राशि, आवेदन पाने में पूर्वी सिंहभूम जिला राज्य में अव्वल


जमशेदपुर : राज्य सरकार ने उम्र सीमा में परिवर्तन करते हुए मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 50-60 वर्ष आयुवर्ग की सभी महिलाओं समेत अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति वर्ग के पुरुषों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाना है।

इस योजना के तहत सुयोग्य लाभुकों को चिन्हित करने के उद्देश्य से 20-23 फरवरी तक जिले में पंचायत स्तरीय कैम्प लगाकर आवेदन प्राप्त किए गए। इस अभियान के दौरान कुल 19863 आवेदन आए जिनका ऑनलाइन इंट्री का कार्य मिशन मोड में पूरा कर लिया गया है।

सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने बताया कि इस राज्य स्तरीय अभियान में पूर्वी सिंहभूम जिला में सबसे ज्यादा आवेदन सुयोग्य लाभुकों से प्राप्त किया गया है जिन्हें मार्च महीने से ही पेंशन की राशि मिलने लगेगी।

Most Popular