पेट में ऑंत नहीं, मुँह में दॉंत नहीं, चले हैं बनाने I.N.D.I.A – बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट पर गरमाई सियासत
1 min read
मिरर मीडिया : विपक्ष की गठबंधन I.N.D.I.A को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट से राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस द्वारा इसकी खूब आलोचना की जा रही है वहीं इस ट्वीट को मानसिक दिवालियापन भी बता दिया गया है।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता राजीव रंजन ने उन्हें रांची बुलाया है जिससे उनका इलाज कांके में कराया जा सके। वहीं JMM ने भी इस ट्वीट की निंदा करते हुए कहा है कि फर्जी डिग्रीधारी की मानसिक सोच और भाषा इसी तरह की होती है।
बहरहाल निशिकांत दुबे ने जिस तरह से ट्वीट किया है इससे विपक्ष की राजनीति में हलचल जरूर मची है और आने वाले समय में इसपर हंगामा होना यह कहना भी अतिश्योक्ति नहीं होगी।