HomeधनबादDhanbadपार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं, पर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को उठाएगा...

पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं, पर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को उठाएगा निगम, खरीदी गई 16 लाख की टोइंग वैन

धनबाद: शहर में ट्रेफिक व्यवस्था दुरुस्त करने करने के लिए हाल ही में निगम ने 16 लाख की टोइंग वैन खरीदी है । जिसकी मदद से निगम सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को उठाएगा।
ऐसे में धनबदवासी निगम से पूछ रहे है कि आखिर गाड़ी कहां पार्क करे। शहर में कहीं भी नगर निगम की पार्किंग नहीं है, जहां फोर व्हीलर खड़ी की जा सके। ऐसे में लोगों को सड़क किनारे ही असुरक्षित रूप से अपनी गाड़ी पार्क करनी पड़ती है। लेकिन निगम ने पार्किंग की व्यवस्था करने के बजाय 16 लाख की टोइंग वैन खरीदी ली है।

गाड़ी कहां पार्क हो, यह शहरवासियों के लिए बड़ी समस्या बन गयी है। कुछ मॉल व शॉपिंग में थोड़ी बहुत बेसमेंट में पार्किंग की जगह है, लेकिन 90 फीसदी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट, में पार्किंग की जगह दुकानें खुल गयी है।
इधर, नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि टोइंग वैन की खरीद कर ली गयी है। जल्द ही शहर में अभियान चलेगा।ट्रैफिक पुलिस की भी मदद ली जायेगी, नगर निगम में मैन पावर की कमी है। हो सकता है कि टोइंग वाहन को ट्रैफिक को सौंप दिया जायेगी।

वहीं ,ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि नगर निगम के पास टोइंग वैन पहुंच चुका है। अब तक ट्रैफिक विभाग को हैंड ओवर नहीं किया गया है। हैंड ओवर होने के बाद अभियान चलाया जायेगा।

Most Popular