टीम भावना से काम कर पीड़ितों को न्याय दिलाना लक्ष्य : डीजी,सीआईडी
मिरर मीडिया : रांची सदर अस्पताल के ऑडिटोरियम में CID विभाग द्वारा पुलिस, डॉक्टर, सीडब्ल्यूसी के लिए ज्वाइंट ट्रेनिंग के मौके पर एक्सपोजर प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें नेशनल हेल्थ मिशन के निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

बता दें कि अनुसंधान, फोरेंसिक जांच, पुलिस, डॉक्टर आदि की भूमिका पर यह कार्यक्रम आयोजित था। रांची सदर अस्पताल का निर्माण मॉडल की तरह हुआ है। इस बाबत नेशनल हेल्थ मिशन के निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य में पैसों की कोई कमी नहीं है। करोड़ों रुपए वापस चले गए। हर तरह का संसाधन जुटाए ताकि पोक्सो विक्टिम के मामलों में अनुसंधान बाधित न हो।
भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा राज्य में हेल्थ विभाग के पास फंड की कोई कमी नहीं है। पोक्सो के मामले में जो भी कुछ चीजें चाहिए वह जिले में उपलब्ध फंड से तुरंत खरीदा जा सकता है।

वहीं CID के DG अनुराग गुप्ता ने कहा स्वास्थ्य विभाग पोस्टमार्टम हाउस एवं अन्य फोरेंसिक इकाइयों पर ध्यान दें। उन्होंने कहा भाग ले रहे सभी प्रतिभागी मास्टर ट्रेनर है जो जिले में जाकर बाकी लोगों को सजग करेंगे। क्राइम स्पॉट से लेकर मेडिकल इन्वेस्टिगेशन तक का डेमो डॉ वंदिता ने रखा।