मिरर मीडिया: कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर कोलकाता से आए प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर प्रभात कुमार ने फैशन टेक्नोलॉजी के बारे में बच्चों को बताया | साथ ही चमड़े से बने उत्पादों और उनके निर्माण विधि को भी समझाया।
प्रभात ने बच्चों के भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा कि बच्चों को बचपन से ही आत्मनिर्भर होना चाहिए। अपने आप को इस प्रकार तैयार करना चहिए कि हम केवल नौकरी लेने वाले नही बल्कि नौकरी देने वाले बने और एक अच्छे भविष्य का निर्माण कर सकें।
मौके पर प्राचार्य आशुतोष कुमार ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया और कहा कि बच्चों को अभी से ही यह ज्ञात हो जाना चहिए कि हमें किस क्षेत्र में जाना हैं, जो उनके लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक होगा। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं वहां उपस्थित रहें।