डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: CM नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी के बाद मचा हड़कंप: इंटरनेट मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को जान से मारने की धमकी देने के आरोपित विशेष चतुर्वेदी को कोतवाली थाने की पुलिस ने बाढ़ से गिरफ्तार कर लिया। वह एनटीपीसी थाना क्षेत्र के परसावा गांव का निवासी है। विशेष मुंबई में रहकर स्टाक एक्सचेंज में डिप्लोमा कर रहा है।
Table of Contents
आवेश में आकर कही यह बात
गिरफ्तारी के बाद विशेष चतुर्वेदी कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक बयान दिया था, उसे लेकर मुंबई में साथी छात्र चिढ़ाते थे। आवेश में आकर उसने कह दिया था कि मुख्यमंत्री की गोली मारकर हत्या कर दूंगा।
दो आरोपितों को भेजा जेल
हालांकि, उसे अब इसका पछतावा है। वह मुख्यमंत्री से माफी मांगना चाहता है। डीएसपी (विधि-व्यवस्था) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि इस मामले में पहले ही वीडियो बनाने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
यू-ट्यूब चैनल पर वायरल हुआ वीडियो
मालूम हो कि14 फरवरी को एक यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो प्रसारित हो रहा था, जिसमें एक युवक कह रहा था कि जिस दिन मैं फ्रस्टेट हो जाऊंगा, उस दिन नीतीश कुमार के किसी रैली में घुस कर अपने कमर से कट्टा निकाल कर गोली मार दूंगा।
पटना जंक्शन के बाहरी परिसर से हुआ गिरफ्तार
मामला संज्ञान में आने के बाद कोतवाली इंस्पेक्टर राजन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज की और वीडियो बनाने वाले आफताब खान एवं आमिर खान को पटना जंक्शन के बाहरी परिसर से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से ही भड़काऊ बयान देने वाले विशेष चतुर्वेदी का मोबाइल नंबर मिला था।
तकनीकी पड़ताल के बाद पुलिस ने विशेष को दबोच लिया। पूछने पर उसने बताया कि वह 14 फरवरी को मुंबई से पटना आया था। पटना में यू-ट्यूब चैनल वाले मुख्यमंत्री के बयान को लेकर लोगों की राय पूछ रहे थे। उसने आवेश में आकर उक्त बातें कह डाली थीं।
यह भी पढ़े –