झारखण्ड: 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। पूरी अयोध्या दुल्हन की तरह सज चुकी है ।इसे लेकर देश में उत्साह का माहौल है। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।
22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी घोषित कर रखी है तो वहीं, कई राज्यों में भी छुट्टी घोषित की गई है। अब झारखंड में भी हेमंत सोरेन की सरकार ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आधे दिन की छुट्टी का एलान किया है।
इस दौरान झारखंड के सभी सरकारी कार्यालयों 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगे। इसके अलावा सरकारी स्कूलों को पूरे दिन बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है।