डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: साल 2026 का स्वागत सुहावने मौसम के साथ होने जा रहा है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, कड़ाके की ठंड के बीच कल लोगों को धूप खिलने से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। पिकनिक और नए साल का जश्न मनाने वालों के लिए यह एक अच्छी खबर है।
धूप बढ़ाएगी पिकनिक का मजा
नये साल के पहले दिन यानी कल, तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिन में अच्छी धूप खिली रहेगी, जिससे ठंड का असर कम होगा। सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ हो जाएगा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि भले ही दिन में धूप खिलेगी, लेकिन अगले कुछ दिनों तक सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को खास सतर्क रहने की जरूरत है।

