HomeधनबादDhanbadनववर्ष के अवसर पर पर्यटकों की सुरक्षा के रहेंगे मुकम्मल इंतजाम :...

नववर्ष के अवसर पर पर्यटकों की सुरक्षा के रहेंगे मुकम्मल इंतजाम : उपायुक्त ने पर्यटन स्थलों का दौरा कर दिये दिशा निर्देश

मैथन डैम व अन्य पर्यटन स्थलों पर रहेगी सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था – उपायुक्त

सूर्यास्त के बाद बोटिंग पर प्रतिबंध : पुलिस फोर्स, मजिस्ट्रेट की रहेगी मौजूदगी

मिरर मीडिया : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने आज देर शाम मैथन डैम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बोटिंग स्थल, डैम, मिलेनियम पार्क, फ्लावर गार्डन तथा स्पोर्ट्स हॉस्टल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने बताया कि 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक मैथन डैम व अन्य पर्यटन स्थलों पर पहुंचते हैं। पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने मुकम्मल इंतजाम किए हैं।

उनकी सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाना एवं प्रशासन को दिशा निर्देश दिए हैं। मैथन डैम सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पुलिस फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे। वहीं मैथन डैम में सीआईएसएफ के साथ समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो।

उपायुक्त ने कहा कि बोट संचालकों को सूर्यास्त के बाद वोट नहीं चलाने एवं बोटिंग करने वालों को अनिवार्य रूप से लाइफ जैकेट पहनाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पार्किंग, ईव टीजिंग, साफ सफाई तथा अन्य बिंदुओं को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर उपायुक्त वरुण रंजन, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) कमलाकांत गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 1) अमर कुमार पांडेय, कार्यपालक दंडाधिकारी सह विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी एगारकुंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद करमाकर व अन्य लोग मौजूद थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular