HomeJharkhand Newsबकरीद को लेकर सोशल मीडिया व असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी निगरानी,...

बकरीद को लेकर सोशल मीडिया व असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी निगरानी, सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की डीसी व एसएसपी की अपील

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : ईद-उल-अज़हा (बकरीद) को लेकर रविन्द्र भवन सभागार में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने केन्द्रीय शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग की अपील की। इस दौरान शांति समिति सदस्यों का पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, असामाजित तत्वों पर कार्रवाई संबंधी शिकायत व सुझावों को सुना गया तथा समयबद्ध कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया गया। जिले के वरीय पदाधिकारियों ने अपील किया कि जिलेवासी शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनायें, सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं। नगर निकाय पदाधिकारियों को शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई सुनिश्चित करने, पेयजल विभाग को क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था समुचित रखने व विद्युत विभाग को बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लाईट व हाईमास्ट लाईट की मरम्मती का निर्देश दिया गया।

एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए मनायें त्योहार, अफवाहों पर न दें ध्यान

उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने पर संबंधित व्यक्ति, पेज व ग्रुप एडमिन पर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सोशल मीडिया पर डेडिकेटेड टीम द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। उन्होने जिलेवासियों से अपील किया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें, कोई आपत्तिजनक या भ्रामक सूचना प्राप्त होती है तो प्रशासन से पुष्टि जरूर करा लें। उन्होने प्रतिनियुक्ति दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। बकरीद के दिन खुले स्थान में कुर्बानी ना दी जाए, थाना प्रभारी इस पर विशेष निगरानी रखेंगे। साथ ही कुर्बानी के बाद वेस्ट मेटेरियल का निपटारा समुचित ढंग से किया जाए, जिससे गंदगी न फैले तथा कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने सभी डीएसपी व थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए धार्मिक स्थलों में निगरानी रखे जाने का निर्देश दिया।

Most Popular