Homeराज्यJamshedpur Newsअधिवक्ता के बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के ...

अधिवक्ता के बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के आभूषण समेट ले गए

जमशेदपुर : बर्मामाइंस में बीती रात चोरों ने अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह के बंद घर को निशाना बनाया। नगदी समेत लाखों के गहने लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर सत्येंद्र सिंह ने जमशेदपुर पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है। जानकारी देते हुए सत्येंद्र सिंह ने बताया कि वह परिवार के साथ चेन्नई गए हुए थे और उनके घर पर उनके दो मौसेरे भाई थे। दोनों घर से बाहर निकले थे, वापस लौटे तो उनके होश उड़ गए। उन्हें घर का मेन दरवाजा टूटा हुआ मिला और अंदर रूम में रखें दोनों अलमीरा टूटे हुए थे और उनमें रखे सारे आभूषण गायब थे। अलमारी में रखा सारा कपड़ा और सामान बेड पर बिखरा हुआ था। अधिवक्ता सत्येंद्र ने बताया कि तकरीबन 15000 कैश और 22 लाख रुपये के आभूषण की चोरी हुई है।

Most Popular

error: Content is protected !!