बीसीसीएल कर्मी के बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना : लाखों के गहने व नगद पर किया हाथ साफ
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद में एक बीसीसीएल कर्मी को सपरिवार रक्षाबंधन के मौके पर गांव जाना महंगा पड़ गया। घर में किसी व्यक्ति के नहीं होने का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और लाखों के गहने, नगद समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।

परिवार को घटना की जानकारी तब मिली जब वह बिहार के आरा से वापस लौटे तो पाया कि घर में ताले टूटे हुए थे और सभी घरों के ताले तोड़कर घर में मौजूद कीमती सामान बैटरी, इन्वर्टर, नकदी और सोने चांदी के गहने गायब है। घटना की जानकारी परिवार के लोगों ने पुलिस को शुक्रवार रात को ही दी लेकिन पुलिस अगले सुबह घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस की कार्यशाली से परिवार में नाराजगी भी देखने को मिली।

वहीं गोविंदपुर थाने के एस आई संदीप कुमार ने बताया कि पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है परिजनो द्वारा FIR दर्ज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वही पीड़ित परिवार के सदस्य अजय सिंह ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य अलग-अलग जगह पर रक्षाबंधन के मौके पर बाहर गए हुए थे इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और 3 लाख से अधिक नकद और गहने लेकर चलते बने। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में बेटी की शादी हुई थी और वह पहली बार भाई को राखी बांधने मायके आई हुई थी और सभी परिवार आरा गए हुए थे। नवविवाहिता के गहनों को भी चोरों ने नहीं छोड़ा और परिवार का जमा पूंजी लेकर चलते बने।