जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड के चेक पोस्ट का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु व अंचल अधिकारी जितराय मुर्मू के द्वारा किया गया। जिसमें प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी को निदेश दिया गया कि जिला में प्रवेश करने वाले सभी लोगों का विवरण पंजी में अंकित करें। साथ ही दूरी बनाते हुए अपना कार्य करेंगे व मास्क तथा सेनिटाइजर का प्रयोग करें। जिला में प्रवेश करने वाले आगंतुकों का कोरोना जांच अवश्य करें। निगेटिव होने पर ही जिला में प्रवेश करने के लिए अनुमति दे। साथ ही विभिन्न विद्यालयों में 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों का वैक्सिनेशन कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। साथ सभी से अपील किया गया कि अपने सहपाठी को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करें। साथ में थाना प्रभारी कुमार सौरभ उपस्थित थे।