जमशेदपुर। जमशेदपुर में नये साल पर शहर के सभी पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे। शहर के प्रमुख पिकनिक स्पॉटों में से एक जुबिली पार्क में स्थानीय लोगों के साथ ही जिले से सटे बंगाल और उड़ीसा के लोगों ने भी नए वर्ष का जमकर लुत्फ उठाया।
कोविड के आंकड़ों में बढ़ोतरी होने के बावजूद भी शहर के लोगो को नये साल को सेलीब्रेट करने के लिए घर से निकले । शहर के जुबिली पार्क में सबसे अधिक भीड़ रही जहां पर नये साल को सेलीब्रेट करने के लिए लोगों ने घर से बनाया हुआ खाना खाया और सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया ।इस मौके पर बच्चों ने क्रिकेट बैडमिंटन, फुटबाल, चेस खेल कर खुशी से आनंदित होते हुए दिखे ।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान
नववर्ष को लेकर जमशेदपुर के जुबली पार्क में आज काफी भीड़ देखी गई। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने पार्क में आए लोगो को कोरोना के प्रोटोकाल को ले कर जागरूक किया और मास्क और सोशल डिस्टेंस का सही से अनुपालन करने को कहा ।
निक्को जुबिली पार्क में भी सैलिनियो का लगा तांता:
जमशेदपुर जुबिली पार्क परिसर में अवस्थित निक्को जुबिली पार्क में भी नए वर्ष के पहले दिन लोगो ने जम कर मस्ती की। पार्क के मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार करीब 800 लोगो ने निक्को पार्क में आए। निक्को पार्क के एंट्री प्वाइंट में ही कोवीड की जांच और उसके बाद ही पार्क परिसर में एंट्री की अनुमति थी। बिना मास्क और टेंपरेचर जांचे बिना किसी भी लोगो को नही छोड़ा गया। पार्क में बिना मास्क वाले लोगो के लिए मास्क की व्यवस्था की गई थी।
निक्काे पार्क में आए लोगो भी सभी कोविड नियमो का पालन करते हुए नजर आए ।

