जय श्रीराम का जयघोष करते हुए हजारों की संख्या में युवाओं ने किया नगर भ्रमण : रामनवमी पर विभिन्न जगहों पर निकाली जा रही है शोभायात्रा
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद में रामनवमी बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं रामनवमी के अवसर पर हजारों की संख्या में युवाओं ने एक विशाल शोभायात्रा निकाली और नगर भ्रमण किया।
शोभायात्रा जिला परिषद से निकाली गई। रणधीर वर्मा चौक से होते हुए श्रमिक चौक के रास्ते सिटी सेंटर तक गई। बता दें कि इस शोभायात्रा में पैदल व बाइक पर सवार लोगों ने हाथों में रामनवमी का झंडा लेकर जयघोष करते हुए परिक्रमा की। शहर में कई जगहों पर शोभायात्रा निकाली गई।
वहीं रामनवमी के अवसर पर शहर के कई स्थानों ओर विभिन्न अखाड़ा दलों के द्वारा भी शोभायात्रा निकाली जाएगी जबकि अखाड़ा भी दिखाया जाएगा। इस बाबत प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। और विभिन्न स्थानों ओर पुलिस के जवान तैनात है।