बिहार के बोधगया स्थित विश्वविख्यात महाबोधि मंदिर को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंदिर प्रबंधन को यह धमकी एक पत्र के माध्यम से भेजी गई है, जिसके बाद बिहार, झारखंड और दिल्ली की पुलिस हरकत में आ गई है। धमकी देने वाले का नाम वासेपुर का कुख्यात अपराधी प्रिंस खान बताया जा रहा है।
प्रिंस खान पर शक, घर की हुई तलाशी
मंदिर प्रशासन ने बताया कि धमकी भरे पत्र में ISI का जिक्र किया गया है और प्रिंस खान का नाम भी शामिल है। इस मामले को लेकर गया पुलिस की एक टीम धनबाद पहुंची और वासेपुर में प्रिंस खान के घर की तलाशी ली। इस दौरान स्थानीय पुलिस ने भी बिहार पुलिस का साथ दिया। हालांकि, यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि पत्र प्रिंस खान ने ही भेजा है या किसी ने उसके नाम का इस्तेमाल किया है। जबकि इधर एक ऑडियो भी वायरल हुआ हैं जो प्रिंस खान का बताया जा रहा हैं जिसमे प्रिंस खान के द्वारा बोला जा रहा हैं कि इस तरह की धमकी उसने नहीं दी हैं।
प्रिंस खान का दुबई से कनेक्शन
सूत्रों के मुताबिक, कुख्यात अपराधी प्रिंस खान इस समय दुबई में छुपा हुआ है। वह धनबाद और बोकारो के कारोबारियों से रंगदारी मांगने के मामलों में शामिल रहा है और कई आपराधिक मामलों में वांछित है। उसकी गिरफ्तारी के लिए भारत सरकार ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है और उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया है।
महाबोधि मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई
महाबोधि मंदिर पर पहले भी आतंकी हमले हो चुके हैं। वर्ष 2013 और 2018 में मंदिर को निशाना बनाया गया था, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के चलते किसी बड़े हादसे को टाल दिया गया। इस बार धमकी मिलने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं। मंदिर की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है।
केंद्रीय एजेंसियां सतर्क
पत्र में ISI का नाम सामने आने के बाद केंद्रीय एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। फिलहाल, यह साफ नहीं हो पाया है कि धमकी के पीछे प्रिंस खान का हाथ है या किसी और ने उसका नाम इस्तेमाल किया है।
महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी से प्रशासन और स्थानीय लोगों में दहशत है। सुरक्षा एजेंसियां मंदिर को सुरक्षित रखने के लिए हरसंभव कदम उठा रही हैं। मामले की सच्चाई सामने आने तक पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं।