HomeUncategorizedतीन दिवसीय स्कूल ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट शुरू, झारखंड सहित अन्य राज्यों...

तीन दिवसीय स्कूल ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट शुरू, झारखंड सहित अन्य राज्यों के 39 कलाकार होंगे शामिल

जमशेदपुर। बारीडीह कल्याणी सेंटर में डोला स्कूल ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट के द्वारा शुक्रवार को तीन दिवसीय आर्ट वर्कशाप एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया| यह हर प्रकार के कला को बढ़ावा देने के लिए आयोजनकर्ताओं की एक पहल है | पहले दो दिन कार्यशाला चलाई जाएगा जिसमें की सभी कलाकार अपनी अपनी प्रतिभाओं को दिखाते हुए कलाकृतियों की रचना करेंगे| इन कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी | इस पूरे कार्यक्रम में ना केवल झारखण्ड बल्कि दूसरे राज्यों से भी कलाकारों ने भाग लिया | उद्घाटन समारोह में समाजसेवक एवं सांस्कृतिक कार्यकर्ता श्रीमती पूर्वी घोष मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थी | इसके साथ ही अतिथि कलाकारों के रूप में बिपलब रॉय, अनूप कुमार सिन्हा, रमेश पात्रा मौजूद थे| इस पूरे कार्यक्रम का सफल रूप से आयोजन तापोशी रॉय, रितम नंदी, देबोब्रता बेनर्जी द्वारा किया गया । इस कला प्रदर्शनी और कार्यशाला में कुल 39 कलाकारों ने भाग लिया जबकि मंच संचालन बिशाखा कुमारी द्वारा किया गया |

Most Popular