HomeविदेशPM मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले मालदीव...

PM मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले मालदीव के तीन मंत्री सस्पेंड

मिरर मीडिया : भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले तीन मंत्री मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद को मालदीव की सरकार ने रविवार को सस्पेंड कर दिया है।  सोशल मीडिया पर शुरू हुए विवाद की वजह से भारत में लोगों ने मालदीव की न सिर्फ जमकर आलोचना की है, बल्कि अपनी ट्रिप भी कैंसिल कर दी है।

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी लक्षद्वीप में कई सारे प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन के लिए दो और तीन जनवरी को वहां पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने लक्षद्वीप में जीवन का पता लगाने के लिए ‘स्नॉर्कलिंग’ का लुत्फ भी उठाया। उन्होंने अपने दौरे की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद कुछ लोगों ने इसे मालदीव को काउंटर करने लक्षद्वीप में टूरिज्म को बढ़ावा देने वाले कदम के तौर पर देखा।

भारत में भी इस बात को लेकर चर्चा होने लगी कि लोगों को लक्षद्वीप की यात्रा करनी चाहिए। वहीं, भारत में मालदीव के बजाय लक्षद्वीप की यात्रा की चर्चा होने के बाद ही द्वीपीय देश से भी सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिस्पांस आना शुरू हो गए। इस दौरान ही मालदीव के कुछ नेताओं ने भारत और पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किए।

वहीं, मालदीव सरकार ने बयान जारी कर कहा, ‘विदेश मंत्रालय ने आज सोशल मीडिया पर पड़ोसी देश भारत का अपमान करने वाली कुछ पोस्टों के संबंध में भारत सरकार के रुख पर एक बयान जारी किया। सरकारी पद पर रहते हुए सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट करने वालों को अब नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद कौन हैं, जिनकी वजह से इतना बड़ा बखेड़ा शुरू हो गया।

मरियम शिउना मालदीव सरकार में मौजूदा मंत्री हैं। वह मालदीव के ‘युवा अधिकारिता, सूचना और कला मंत्रालय’ में डिप्टी मंत्री नियुक्त की गई थीं। शिउना माले सिटी काउंसिल की प्रवक्ता भी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक्स पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसे विवाद बढ़ने पर डिलीट कर दिया गया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular