HomeधनबादDhanbad में भीषण सड़क दुर्घटना में एक साथ 3 लोगों की दर्दनाक...

Dhanbad में भीषण सड़क दुर्घटना में एक साथ 3 लोगों की दर्दनाक मौत

Dhanbad में एक बार फिर सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो जाने की खबर है। घटना धनबाद के बरवाअड्डा स्थित NH 2 हाईवे का है। जहाँ रविवार दोपहर को विपरीत दिशा से आ रही कंटेनर के साथ वैन की सीधी टक्कर हो गई।

जानकारी के अनुसार शादी का रिश्ता ठीक करके लौट रहें एक ही परिवार के सात लोग और एक अन्य ड्राइवर मारुति वैन वाहन पर सवार थे। वापस लोदना लौटने के क्रम में कल्याणपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर के साथ वैन की सीधी टक्कर हो गई।

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। साथ ही वैन में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।जानकारी के अनुसार धनबाद के ही महतो बस्ती लोदना के रहने वाले तीन लोगों की दर्दनाक मौत इस हादसे में हो गई। जबकि वाहन पर सवार अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर बरवाअड्डा पुलिस ने त्वरित घायलों को इलाज के लिए धनबाद SNMMCH (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) भेज दिया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular