बिहार में जातिगत जनगणना रद्द करने के ख़िलाफ़ तीन याचिका दाख़िल : आज सुप्रीम कोर्ट में होगी अहम सुनवाई
1 min read
मिरर मीडिया : बिहार में जातिगत जनगणना के ख़िलाफ आज सुप्रीम में सुनवाई होने वाली है। आपको बता दें कि देश में बिहार इकलौता राज्य है जो जातिगत जनगणना करवा रहा है। जिसको लेकर राज्य के कई शिक्षकों व कर्मियों को लगाया गया है।
वहीं इस जातिगत जनगणना पर रोक लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में तीन याचिका भी दायर की गई है जिसकी सुनवाई आज होने वाली है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस वी आर गवई एवं जस्टिस विक्रम की बेंच में ये अहम् सुनवाई होने वाली है।
याचिका हिंदू सेना ने दाखिल की है जिसमें कहा गया है कि बिहार सरकार जातिगत जनगणना करवाकर भारत की अखंडता और एकता को तोड़ना चाहती है। जिसमें बिहार सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन को रद्द करवाने की मांग की गई है।