चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के घने सारंडा जंगलों में गुरुवार शाम वज्रपात ने कहर ढा दिया। बालिबा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर के चार जवान घायल हो गए। इनमें सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी एमपी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन जवान—सहायक कमांडेंट सुबीर मंडल, एएसआई सुदेश (झारखंड जगुआर) और एएसआई चंदन हांसदा (झारखंड जगुआर)—घायल हो गए हैं। सभी घायलों को नोवामुंडी लाया गया है और उनका इलाज जारी है।
सीआरपीएफ अधिकारी की मौत की पुष्टि पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने की है। उन्होंने बताया कि दिवंगत अधिकारी एमपी सिंह के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल भेजा जा रहा है।
इधर, इसी दिन दोपहर में एक और दर्दनाक घटना मोगरा पंचायत के हेस्सापी गांव में हुई, जहां 9 वर्षीय मुकेश सिंकु पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। बताया गया कि मुकेश आम चुनने पेड़ के नीचे गया था, तभी तेज आंधी-बारिश के साथ गिरी बिजली की चपेट में आ गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
लगातार हो रही बारिश और वज्रपात के चलते जिले में प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और खराब मौसम में खुले स्थानों से दूर रहने की अपील की है।