जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सीमा पार तनाव चरम पर है। नियंत्रण रेखा (LOC) के पास पूरी रात भारतीय फाइटर जेट्स की गर्जना सुनाई दी, जिससे पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर और पीर पंजाल रेंज के कई इलाकों में लड़ाकू विमानों की गश्त लगातार जारी है। इस समय जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों को दोहराते हुए LOC पर गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। टकराव की स्थिति को देखते हुए सीमा क्षेत्रों में सेना की तैनाती और निगरानी बढ़ा दी गई है।
सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई: आतंकियों के घरों को उड़ाया गया
इस बीच, सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी आसिफ शेख और आदिल के त्राल स्थित घरों को विस्फोट से उड़ा दिया गया। ये दोनों आतंकी 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए हमले में शामिल थे, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक शामिल थे।
वीडियो फुटेज के आधार पर सुरक्षाबलों ने इन दोनों की पहचान की थी। हमले के बाद से दोनों फरार चल रहे थे। सेना का आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है और माना जा रहा है कि जल्द ही बाकी हमलावरों का भी खात्मा किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर में सतर्कता चरम पर
पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। सभी संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है और खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। सुरक्षा बलों ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंक और उसके मददगारों को बख्शा नहीं जाएगा।