Homeदेश88 वर्ष के हुए तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, प्रधानमंत्री मोदी ने...

88 वर्ष के हुए तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर दी बधाई

मिरर मीडिया :तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा गुरूवार को अपना 88वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके दलाई लामा को कई नेता –अभिनेता बधाई दे रहे है और उनके स्वस्थ भविष्य की कामना करे रहें हैं।
वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दलाई लामा को फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं । जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर सभी लोगों को दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि 88वें जन्मदिन के अवसर पर धर्मगुरु दलाई लामा से फोन पर बात की। हम उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।

दलाई लामा के जन्म दिन के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा कि परमपावन दलाई लामा को उनके 88वें जन्मदिन के अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि वह आने वाले अनगिनत वर्षों तक दयालुता और सहानुभूति फैलाते रहेंगे।

वहीं धर्मगुरु दलाई लामा के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।इस दौरान सीएम ने कहा कि, धर्मगुरु दलाई लामा शांति और करुणा के सच्चे प्रतीक हैं| सीएम ने आगे कहा कि, उनकी शिक्षाएं दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करती रहती हैं। आगे उन्होंने कहा कि धर्मगुरु दलाई लामा की शिक्षाएं और मार्गदर्शन हमें एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जाएंगी।
उन्होंने धर्मगुरु दलाई लामा के स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की।

Most Popular