धनबाद मंडल में टिकट जांच अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में 23 जुलाई 2025 को मंडल वाणिज्य विभाग की ओर से शीर्ष 10 टिकट जांच कर्मियों को अप्रैल से जून 2025 तिमाही के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए “उत्कृष्ट सेवा प्रमाण पत्र” प्रदान किया गया।
अप्रैल से जून 2025 के बीच इन कर्मियों ने 8045 यात्रियों को अनियमित यात्रा करते हुए पकड़ा। इनमें बिना टिकट, बिना उचित प्राधिकार और बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा करने वाले शामिल थे। इस अवधि में कुल ₹46,04,212 का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ।
सम्मानित कर्मियों में भरत कुमार और कैलाश यादव का प्रदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। वाणिज्य विभाग के अनुसार, टिकट जांच कर्मी रेलवे की “फ्रंटलाइन टीम” का अहम हिस्सा हैं, जो राजस्व वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
इस अवसर पर मंडल के वाणिज्य विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।