मिरर मीडिया : धनबाद से कोडरमा, कोडरमा से पहाड़पुर एवं गोमो से चन्द्रपुरा खंडों में शनिवार को विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया।
मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में चलाए गए इस टिकट जांच अभियान के दौरान कुल 326 बिना टिकट वाले यात्री पकड़े गएं। जिसमें महिलाओं के आरक्षित कोच में मिलने वाले पुरुष यात्रीगण एवं बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण भी शामिल थे।
सभी बिना टिकट पकड़े गए यात्रियों से 108840 रूपए जुर्माने के रूप में वसूला गया। साथ ही सभी को कड़ी हिदायत दी गई।
गौरतलब है कि मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर टिकेट जांच अभियान चलाया गया, इस दौरान धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (13305), दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (13319), जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस (13152), पुरूषोत्तम एक्सप्रेस (12801/ 02), पूर्णिया- हटिया- पूर्णिया एक्सप्रेस (18625/ 26), इस्लामपुर- हटिया एक्सप्रेस (18623) गाड़ियों में चेकिंग की गई। इस दौरान बताया गया कि आगे भी इस तरह की चेकिंग धनबाद मंडल रेल द्वारा लगातार की जाएगी।