Homeसंसदराज्‍यसभा में आईटी मंत्री से बदसलूकी मामले में TMC सांसद शांतनु सेन...

राज्‍यसभा में आईटी मंत्री से बदसलूकी मामले में TMC सांसद शांतनु सेन मौजूदा सत्र में शेष समय के लिए निलंबित

मिरर मीडिया : मानसून सत्र का शुरूआती दौर हंगामे भरा रहा। वहीं राज्‍यसभा में आईटी मंत्री से बदसलूकी पर टीएमसी सांसद शांतनु सेन को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा दोपहर 12 बजे तक स्‍थगित हो गई है। गौरतलब हैं कि तृणमूल कांग्रेस सदस्य शांतनु सेन को एक दिन पहले के अशोभनीय आचरण के लिए राज्यसभा के मौजूदा सत्र में शेष समय के लिए निलंबित किया गया।

लोकसभा ने तोक्यो में आरंभ हुए 32वें ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन और जीत की कामना की। सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को सूचित किया कि इस बार के ओलंपिक खेलों में 127 भारतीय एथलीट भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘आज से ओलंपिक खेल आरंभ हुए हैं। इन खेलों में हमारे 127 एथलीट भाग ले रहे हैं जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है। मैं अपनी ओर से और सदन की तरफ से इन खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और पदक जीतने की कामना करता हूं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular