18 नवंबर रेजांगला बलिदान दिवस के अवसर पर पूरे देश के जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेगा यादव समाज
युवा यादव महासभा की बैठक संपन्न
मिरर मीडिया : शुक्रवार को युवा यादव महासभा की बैठक की गई। इस दौरान युवा यादव महासभा के सभी सदस्य मौजूद रहे। वही युवा यादव महासंघ के सदस्य राकेश यादव ने बताया कि युवा यादव महासभा की पहली बैठक में यादव समाज के द्वारा देशभर में 18 नवंबर रेजांगला बलिदान दिवस के अवसर पर जन जन तक यह बातें पहुंचेगी कि आजाद भारत में ऐसा युद्ध था जो अपने आप में पूरी दुनिया में मिसाल कायम किया है। इस युद्ध में मात्र सौ यादव समाज के नौजवानों ने 1 हजार चीनी सैनिक को धराशाही किया।
इसी वीर अहीर धाम को साक्षी मानकर पूरे देश में यादव समाज के द्वारा एक जन आंदोलन चलाया जा रहा है जिसके तहत 18 नवंबर को पूरे देश के जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। और डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा। गृह मंत्री और रक्षा मंत्री को भी ज्ञापन दिया जाएगा। साथ ही मांग करते हुए कहा कि अहीर रेजिमेंट का गठन हो।
इस दौरान युवा यादव महासभा के सदस्य ने बताया कि आज जो यादव जाति है पूरे जिला में इसके रहने की व्यवस्था बहुत दयनीय है। इसके बावजूद यादव जाति पूरे जिला को दूध के रूप में अमृत देते हैं। साथ ही सरकार से मांग करते हुए कहा कि पूरे झारखंड की यादवों को खटाल और मकान दे। युवा यादव महासभा जल्द ही सरकार के समक्ष यह मांग रखेगा।

