पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में आज भाजपा मनाएगी काला दिवस : विरोध में हेमंत सरकार का पुतला करेगी दहन
1 min read
मिरर मीडिया : हेमंत सरकार के नीतियों के खिलाफ मंगलवार को रांची में भाजपा द्वारा प्रदर्शन की गई इस बाबत सचिवालय घेराव के दौरान कल कई नेता,कार्यकर्ता घायल हुए जबकि कई को गिरफ्तार भी किया गया। वहीं सत्ता पक्ष के द्वारा किये गए इस कार्य को लेकर बीजेपी आज काला दिवस मनाएगी।
बता दें कि कल पुलिसिया कार्रवाई के विरोध को लेकर आज भाजपाई काला दिवस मनाएगी।
विरोध में बीजेपी आज हेमंत सरकार का पुतला दहन करेगी।