Homeदेशआज औपचारिक रूप से जी-20 की अध्‍यक्षता संभालेगा भारत : सौ से...

आज औपचारिक रूप से जी-20 की अध्‍यक्षता संभालेगा भारत : सौ से अधिक स्मारकों को G20  लोगो से किया जाएगा रौशन

मिरर मीडिया : भारत आज औपचारिक रूप से जी-20 की अध्‍यक्षता ग्रहण करेगा। इस अवसर पर देशभर में जी-20 के लोगो के साथ सौ से भी अधिक स्‍मारकों पर रौशनी करने सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लोगो को भारत के राष्‍ट्रीय ध्‍वज के रंगों से प्रेरित होकर तैयार किया गया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!