डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: अगर आप जमशेदपुर में रहते हैं और मंगलवार को बिजली के बिना किसी ज़रूरी काम की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। डिमना लेक फीडर से बिजली आपूर्ति से जुड़े इलाकों में आज मंगलवार को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
बिजली विभाग के अनुसार यह कटौती मरम्मत और आवश्यक निर्माण कार्यों के चलते की जा रही है। मुख्य रूप से इस दौरान रेल पोल खड़ा करने का महत्वपूर्ण काम होना है। यह कार्य सुरक्षा और बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है।
प्रभावित समय और क्षेत्र:
समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक (कुल 4 घंटे)
फीडर: डिमना लेक फीडर
प्रभावित इलाका: डिमना लेक फीडर से जुड़े सभी क्षेत्र इस दौरान प्रभावित रहेंगे।
विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे असुविधा से बचने के लिए इन चार घंटों के दौरान अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें और सहयोग बनाए रखें।