जमीन मामले में बुधवार की दोपहर को सीएम हेमंत ED के सवालों का जवाब देंगे इस संबंध में CMO कार्यालय से मेल कर सूचना दी जा चुकी है.
वही मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से ईडी ने कबर्ड में रखे हुए 35 लाख रुपये नकदी, बीएमडब्ल्यू कार व जमीन से संबंधित दस्तावेज की बरामदगी की है।
इतना ही नहीं, 24 घंटे तक उनके लापता हो जाने संबंधित हाई वोल्टेज ड्रामा का भी मंगलवार को अंत हो गया,क्योंकि दिल्ली से लेकर रांची तक हो रही तलाश में रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में गठबंधन दल के विधायकों के साथ बैठक कर सीएम ने सबको चौंका दिया।
दिल्ली हवाई अड्डा से लेकर रेलवे स्टेशन तक मुख्यमंत्री की खोज होती रही और वो सकुशल रांची पहुंच गए। बहरहाल, मुख्यमंत्री अब ईडी की बुधवार को प्रस्तावित पूछताछ की तैयारी में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब एक बजे ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री आवास जाएंगे और उनसे पूछताछ करेंगे।
जमीन घोटाला प्रकरण में सीएम आवास में मुख्यमंत्री से ईडी की पूछताछ का यह दूसरा अवसर होगा। इससे पूर्व 20 जनवरी को ईडी ने करीब सात घंटे की पूछताछ की थी।
दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास ईडी की टीम सोमवार की सुबह पहुंची थी । ईडी ने दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास, झारखंड भवन आदि ठिकानों पर छापेमारी भी की थी ।इसी क्रम में रुपये, कार व दस्तावेज की बरामदगी हुई है। पूछताछ के क्रम में बुधवार को ईडी के अधिकारी द्वारा उनके दिल्ली स्थित आवास से बरामद 35 लाख रुपये के स्रोत जैसे रुपये कहां से और किसने दिए, उसका कहां उपयोग होना था, यह पूछा जा सकता है। जिस बीएमडब्ल्यू कार की बरामदगी हुई है, उसके मालिक का नाम भगवान दास होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड बताया गया है।
इस नाम के व्यक्ति की कार सीएम आवास में क्या कर रही थी। कहीं यह मुख्यमंत्री की कार तो नहीं जो अज्ञात नाम से पंजीकृत है, इसका भी पता लगाया जा रहा है। जमीन संबंधित दस्तावेज किस उद्देश्य से रखे गए थे, यह सब बातों पर भी पूछताछ होने की संभावना है
रांची में सेना के उपयोग वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में बरियातू थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईसीआइआर दर्ज कर ईडी पूरे मामले की छानबीन कर सीएम तक पहुंची है। दरअसल, उक्त जमीन की जांच के क्रम में बड़गाईं अंचल का राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप पकड़े गए थे। उनके आवास से भारी मात्रा में अवैध तरीके से रखे गए जमीन संबंधित मूल दस्तावेज बरामद हुए थे।
उन्हीं दस्तावेजों में कुछ दस्तावेज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संबंधित बताए गए, जिसपर मुख्यमंत्री से पूछताछ को ईडी ने आवश्यक बताया था। उनसे पूछताछ के लिए ही ईडी अब तक दस बार समन भेज चुकी है। ईडी के कड़े पत्र के बाद सहमति मिलने पर 20 जनवरी को ईडी ने मुख्यमंत्री से पूछताछ की थी।
अब 31 जनवरी को पूछताछ होनी है। जमीन घोटाला के इस केस में ईडी ने अब तक रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, नेताओं व नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश, राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद सहित 14 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अब कल होने वाली पूछताछ पर सभी की निगाहें टिकी हुई है