मिरर मीडिया आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से की गई घोषणा के खिलाफ शनिवार को शहर के सैकड़ों टोटो चालकों ने हटन रोड मोड़ पर अवरोध कर दिया।
चालकों ने बताया की वे लोग बेरोजगार है टोटो चला कर किसी तरह अपने परिवार का पेट पालते है अगर इनसे इनकी रोजी-रोटी छीन ली जाएगी तो कहां जाएंगे इनकी मांग है कि इनको पहले की ही तरह जीटी रोड पर टोटो चलाने दिया जाए।
वहीं मार्ग अवरुद्ध की सूचना पर आसनसोल जंक्शन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रभारी कौशिक कुंडू के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने पहले तो टोटो चालकों को हटने को कहा लेकिन जब मान मुनव्वल से बात नहीं बनी तो पुलिस द्वारा लाठियां भांजकर इनको हटाया गया।
आखिरकार साउथ थाने के प्रभारी कौशिक कुंडू ने कहा कि 6:30 बजे टोटो चालकों के साथ एक बैठक होगी आसनसोल दक्षिण थाने में होने वाली इस बैठक में एसीपी ट्रैफिक ओसी साउथ ट्रेफिक गार्ड सहित पुलिस के तमाम आला अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
बता दे की 20 जनवरी से जीटी रोड पर आश्रम बोर्ड से गिरजा मोड़ तक टोटो का परिचालन बंद करने की घोषणा की गई थीं जिसका टोटो चालाक विरोध जता रहे थे।