मिरर मीडिया : गेम, लव और धोखा! कुछ इस तरह की कहानी अभी जोरों से चर्चा में हैं। पहले सरहद पार की ये सीमा हैदर और सचिन की तथाकथित कहानी पबजी गेम से ही शुरू हुई थी। फिर अंजू के पाकिस्तान जाने की कहानी और अब पश्चिम बंगाल के आसनसोल और झारखंड के धनबाद की कहानी आपके सामने है।
कहा जाता है कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती और शायद प्यार के अब मायने भी बदल गए है इसलिए ये जिंदगी में कई बार और किसी से भी हो सकता है। बता दें कि ठीक ऐसे ही आसनसोल जिले की रहने वाली शादी शुदा दो बच्चों की माँ को पबजी गेम खेलने के दौरान धनबाद जिला के डिगवाडीह न्यू कालोनी के रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया।
गेम के दौरान दोनों के बीच दो माह से प्रेम प्रसंग चलने लगा। और फिर आसनसोल से सबकुछ छोड़कर धनबाद डिगवाडीह आ पहुंची महिला।
हालांकि ये पहली दफ़ा नहीं है दो महीने पहले भी महिला अपने बच्चों को छोड़कर डिगवाडीह पहुंच गई थी। उस वक्त भी उसके पति द्वारा आसनसोल थाने में शिकायत की थी। इसके बाद आसनसोल पुलिस ने जोड़ापोखर पुलिस के सहयोग से महिला को वापस आसनसोल भेजा गया।
और अब फिर वही कहानी को दोहराते हुए इस बार भी डिगवाडीह न्यू कालोनी के रहने वाले टाटा कर्मी का पुत्र 28 वर्षीय काशी नाथ चौबे के घर दो बच्चों सहित शादीशुदा महिला आसनसोल से पहुंच गई।
इधर महिला के पति द्वारा दोबारा घर से गायब होने के बाद आसनसोल पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद जोड़ापोखर पुलिस ने उक्त महिला व बच्चे को दोबारा आसनसोल रवाना कर दिया।