10 सूत्री समस्याओं को लेकर मंगलवार को बाजार समिति के व्यवसाईयों ने बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में सचिव राकेश कुमार सिंह से मिल कर अपनी समस्याओं को रखा।
सचिव द्वारा व्यवसाईयों की समस्याओं को ध्यान से सुना गया और व्यापारियों को आश्वस्त किया की सभी समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर अविलम्ब निष्पादन किया जाएगा।
बाजार समिति के व्यवसाईयों ने अपनी 10 सूत्री समस्याओं में
1) लोकसभा चुनाव 2024 में बाजार समिति परिसर बिना पूर्व सूचना के लगभग पूरे 15 दिन के लिए प्रशासन द्वारा बंद रहा, जिससे कोई भी व्यापार तो संभव हो नहीं पाया, साथ ही व्यापारियों को विभिन्न प्रकार के नुकसान का सामना करना पड़ा, जिसकी पूरी भरपाई करना बहुत दुर्लभ है, परंतु किसी भी प्रकार के कारोबार नहीं होने की वजह से और समस्त मंडी बंद रहने की वजह से आपसे आग्रह है कि 15 दिन के लिए पूरे मंडी परिसर के सभी व्यापारियों का भाड़ा माफ किया जाए।
2) जैसा कि आप जानते हैं कि गत लोकसभा चुनाव में पूरे मंडी परिसर को वैकल्पिक मार्ग के अभाव में बंद कर दिया गया था, आपसे अनुरोध है कि अभिलंब एक नए वैकल्पिक मार्ग को चिन्हित करते हुए उसे बनाने का कष्ट करें।
3) विगत में भी बाजार समिति ऑफ चैवर्स के द्वारा आपसे एक चैबर कार्यालय की मांग की गई थी, जिससे चेंबर अपने कार्य को सुचारू रूप से चला सके, पर इस पर अभी तक आपके द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली है, तो आपसे अनुरोध है कि अभिलंब चैंबर को एक कार्यालय के लिए जगह मुहिया कराई जाए।
4) पूर्व में भी एक वाटर ए. टी. एम वेंडिंग मशीन लगवाने की अनुमति मांगी गई थी, जिसके लिए सलोनी डिपो के पास वाले चापाकल को चिन्हित किया गया था, कृपया अविलम्ब उस प्रोजेक्ट को अनुमति देते हुए वहां पर एक वाटर ए.टी.एम वेंडिंग मशीन लगाने की अनुमति दी जाए।
5) मानसून किसी भी समय झारखंड में प्रवेश कर सकता है, और अधिक वर्षा की स्थिति में अगर नाले जाम रहते हैं तो गोदाम में पानी भर सकता है और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, पूर्व में आपके द्वारा बहुत ही सराहनीय जे.सी.बी द्वारा गंदगी एवं नालों की सफाई का युद्ध स्तर पर काम करवाया गया जो की बहुत ही काबिले तारीफ है, इस बार भी आपसे अपेक्षित है मानसून के पूर्व बाजार समिति परिसर के सभी नाले एवं गंदगी को सुचारू रूप से साफ करवा कर व्यवस्थित की जाए।
6) बाजार परिसर में लाइट की व्यवस्था बहुत जर्जर है, जिसकी वजह से चोरी एवं कोई भी विभिन्न प्रकार की बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है, इसलिए आपसे अनुरोध है पूरे बाजार परिसर के बाउंड्री और प्रत्येक खंड के अंदर लाइट की सुचारू व्यवस्था की जाए।
7) भीषण गर्मी को देखते हुए आपसे अनुरोध है कि जितने भी पुराने चापाकल है उनको बदल के नए व्यवस्थित ढंग से चापाकल लगाया जाए या उनकी मरम्मत कराई जाए ताकि किसी भी मजदूर या व्यापारियों को पानी की दिक्कत और किल्लत का सामना न करना पड़े।
8) बाजार में फैली गंदगी की ओर आकर्षित करना चाहते है बाजार में गंदगी का अंबार है जिसकी वजह से बीमारियों के साथ और भी अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, आपसे अनुरोध है कि कृप्या पूरे बाजार की सफाई व्यवस्था हेतु स्वीपर का प्रबंध किया जाए जो पूरे बाजार की सुचारू रूप से सफाई करें।
9) बाजार में स्थित अधिकतर दुकानों की जर्जर हालत है और उन्हें मरम्मत की जरूरत है, आपसे निवेदन है कृपया सभी दुकानों की विकट स्थितियों का जायजा लेते हुए दुकानों की उचित मरम्मत करवाने का प्रबंध किया जाए।
10) बाजार में जाम की स्थिति दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है, जिसका मुख्य कारण गाड़ियों का जहां-तरह पार्किंग करना एवं ऊपर में आलू गाड़ियों द्वारा अतिक्रमण करके आलू प्याज को रोड पर बाहर तक उतारे रखना है, अतः आपसे निवेदन है की सभी टेंपो, 407, पिकअप इत्यादि की पार्किंग फल पट्टी में आपके द्वारा साफ़ कराई जगह पर करवाने का प्रबंध किया जाए और सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जाए ताकि बाजार में जाम की स्थिति न हो और सभी का व्यापार सुचारू रूप से चलता रहे।
प्रतिनिधि मंडल में चेंबर अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल सचिव गौरव गर्ग कोषाध्यक्ष दीपक कटेसरिया वरीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र जिंदल जसविंदर सिंह विवेक अग्रवाल संतोष सिंह मनजीत सिंह सुधीर बंसल विनोद सिंघल इंदर अग्रवाल सूरज यादव अमन अग्रवाल इत्यादि व्यापारी उपस्थित थे।